TikTok Star Siya Kakkar Commits Suicide In Delhi | सिया कक्कर ने कि आत्महत्या जाने पूरा सच | नहीं मिला सुसाइड नोट
सिया कक्कर ने क्यों कि आत्महत्या |
TikTok Star Siya Kakkar Commits Suicide In Delhi
सिया कक्कर : अगर आप सिया कक्कर के फैन हैं तो आप सभी के लिए एक बुरी खबर हैं जी हां आज टिक टोक स्टार सिया कक्कर ने आत्म हत्या की है उसने आत्म हत्या क्यों कि इसका पता अभी तक नहीं चला हैं कोई सुसाइड नोट भी नहीं हैं बेहद दुख की बात हैं |
आपको बता दूं कि आज से कुछ दिन पहले बॉलिवुड के एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत ने आत्म हत्या की थी लेकिन उसका भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था|
Rip Tik Tok Star Siya Kakkar |
टिक टोकर सिया कक्कर: टिक टोक पे सिया कक्कर के 1.6M फैंस थे और इंस्टाग्राम पे 188K फैंस थे उसने आत्म हत्या क्यों किया ये बात किसी मालूम नहीं हैं लेकिन इसकी जांच की जा रही है सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि वो डिप्रेशन में थी उस टिक टोक पे धमकियां मिल रही थी |
Tik Tok Profile Siya Kakkar |
सुसाइड के बाद पुलिस व क्राइम टीम ने सिया के कमरे की जांच की।लेकिन उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला कोई हाता पाई की निशान नहीं मिलने के बाद पुलिस उसकी मौत को आत्महत्या बता रही है। पुलिस ने सिया के कमरे से उसका मोबाइल, लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिया है। जिससे काफी कुछ पता लगाया जा सकेगा। बता दें सिया को एक्टिंग और डांसिंग का बेहद शौकीन थी ।
धन्यवाद
No comments: